देव आनंद के जुहू वाले बंगले को बेचे जाने की खबरें झूठी: केतन आनंद

Entertainment

केतन आनंद ने साफ किया कि देव आनंद के परिवार ने किसी से इस प्रकार की कोई डील ही नहीं की है। घर बेचने वाली तमाम रिपोर्ट्स झूठी है।

इतना ही नहीं, केतन आनंद ने बताया कि उन्होंने देव आनंद और कल्पना कार्तिक के बच्चों से भी इस बारे में बात की है, उन्‍होंने इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया है।

मालूम हो कि मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि देव आनंद के बेटे सुनील आनंद और बेटी देविना ने इस घर को बेचने का फैसला लिया है क्योंकि कोई भी इस बंगले की केयर करने वाला नहीं है। दिवगंत एक्टर का बेटा यूएस में रहता है तो बेटी ऊटी में रहती है। कहा तो ये भी गया था कि देव आनंद की फैमिली ने रियल एस्टेट कंपनी के साथ डील भी कर ली है। करीब 350-400 करोड़ में ये डील हुई है और फिलहाल कागजी काम चल रहा है, लेकिन अब इन खबरों को गलत बताया जा रहा है।

73 साल पहले बसाया था देव आनंद ने ये आशियाना

देव आनंद ने इस घर को साल 1950 में बनाया था। खुद एक्टर ने बताया था कि जब उन्होंने इस बंगले को बनाया था तो मुंबई का इलाका जुहू इतना पॉपुलर नहीं था। एकदम जंगल सा हुआ करता था। लेकिन आज के समय में ये सबसे पॉश एरिया में से एक माना जाता है।

Compiled: up18 News