मार्च का महीना जंगल सफारी के लिए परफेक्ट माना जाता है। इस महीने में तापमान सामान्य रहता है। इसके लिए बड़ी संख्या में पर्यटक जंगल सफारी पर जाते हैं। इसके बाद अप्रैल महीने में प्रचंड गर्मी पड़ने लगती है। अतः पर्यटक मार्च के महीने का चयन जंगल सफारी के लिए करते हैं। इसके लिए देशभर में कई प्रमुख नेशनल पार्क हैं। जहां आप अपने दोस्तों के साथ जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप भी जंगल सफारी पर बांधवगढ़ नेशनल पार्क जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जाने से पहले ये अहम बातें जरूर जान लें।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क घूमने के लिए विंटर का सीजन परफेक्ट होता है। इसके लिए पर्यटक अक्टूबर से लेकर मार्च तक बांधवगढ़ नेशनल पार्क जंगल सफारी के लिए जाते हैं। मार्च का महीना ज्यादा जंगल सफारी के लिए अधिक परफेक्ट होता है। इस महीने में न ज्यादा गर्मी और न ज्यादा ठंडी रहती है। साथ ही वन्य जीव भी मार्च के महीने में अधिक एक्टिव रहते हैं।
सबसे अच्छा जोन कौन सा है?
क्षेत्रफल की दृष्टि से बांधवगढ़ नेशनल पार्क अन्य राष्ट्रीय उद्यानों की अपेक्षा छोटा है। इसके लिए आप आसानी से टाइगर का दीदार कर सकते हैं। खासकर, ताला जोन सबसे अच्छा माना जाता है। यह जोन बड़ा भी है। साथ ही टाइगर के दीदार के लिए परफेक्ट है।
कैसे जंगल सफारी बुक करें
अगर आप मार्च महीने में जंगल सफारी पर जाना चाहते हैं, तो होली वीकेंड पर न जाएं। इस वीक में पार्क बंद रहता है। साथ ही हर बुधवार को यह पार्क बंद रहता है। इसके बाद आप जंगल सफारी के लिए बांधवगढ़ नेशनल पार्क जाएं। आप बांधवगढ़ नेशनल पार्क के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन सफारी बुक कर सकते हैं।
सफारी का किराया
जीप का किराया प्रति व्यक्ति 1600 से 1800 रुपये है। पूरी जीप का किराया 7000 से लेकर 8000 रुपये तक है। विदेशी सैलानी के लिए किराया 2000 से 2200 रुपये है जबकि उनके लिए पूरी जीप का किराया 12,000 से लेकर 13,000 रुपये तक है।
Compiled: up18 News