BARC में कुल 4374 पदों पर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 22 मई

Career/Jobs

इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार 24 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुकी है। पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर करियर सेक्शन में उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से निर्धारित आखिरी तारीख 22 मई 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को बीएआरसी भर्ती 2023 हेतु आवेदन के दौरान 500 रुपये या 150 रुपये या 100 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है, यानी इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

आवेदन प्रक्रिया

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना में सबसे अधिक 4162 रिक्तियां स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी पदों के लिए घोषित की गई हैं। ऐसे में इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो कि किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हों और आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 18/19 वर्ष से कम और 22/24 वर्ष से अधिक न हों। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जानी है।

Compiled: up18 News