दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर IPL मैनजमेंट ने लगाया जुर्माना

SPORTS

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बहुप्रतीक्षित जीत के बाद बेहद उत्साह में नजर आए थे. यह खुशी SRH को उसी के होम ग्राउंड पर हराने की थी, जो कि एक समय उनकी फ्रेंचाइजी हुआ करती थी. IPL 2021 के दौरान SRH टॉप मैनजमेंट और वॉर्नर के बीच मनमुटाव के बाद उन्हें स्क्वाड से हटा दिया गया था. ऐसे में जब वॉर्नर को सोमवार रात SRH के खिलाफ जीत मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. हालांकि इस खुशी के ठीक बाद उन्हें जुर्माने का झटका भी लगा. IPL ने उन पर 12 लाख का फाइन लगाया.

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान डेविड वॉर्नर स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए. दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरी पारी में बहुत ज्यादा वक्त खराब किया. इस कारण निर्धारित समय में मिनिमम ओवर्स का कोटा पूरा नहीं हो सका. इस कारण IPL मैनजमेंट ने उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया.

Compiled: up18 News