UN महासचिव और रूस के राष्‍ट्रपति की अहम मुलाकात आज

INTERNATIONAL

संयुक्त राष्ट्र UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मॉस्को में मिलेंगे. माना जा रहा है कि पुतिन और गुटेरेस के बीच बातचीत यूक्रेन के मारियुपोल शहर पर केंद्रित रह सकती है. मारियुपोल वो शहर है, जिस पर रूस अपने कब्ज़े का एलान कर चुका है लेकिन इसके बावजूद वो यहाँ के अज़ोवस्तल स्टील प्लांट को हासिल नहीं कर सका है.

यूक्रेनी सेना ने मंगलवार को कहा कि रूस ने इस प्लांट की घेराबंदी जारी रखी हुई है.
यूक्रेन ने गुटेरेस से अज़ोवस्तल में छिपे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए मानवीय गलियारा बनाने की गारंटी मांगी थी.
यूएन चीफ़ गुरुवार को यूक्रेन भी जा सकते हैं, जहाँ वो राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मिलेंगे.
इस बीच अमेरिका में आज से कई देशों के साथ यूक्रेन से जुड़ी रक्षा वार्ता की शुरुआत कर रहा है.

ये वार्ताएं ऐसे समय में हो रही हैं, जब रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने ‘तीसरे विश्वयुद्ध के जोखिम’ को गंभीर बताया है. उन्होंने शांति वार्ता को लेकर यूक्रेन के रवैए की भी आलोचना की है.

-एजेंसियां