बांग्लादेश के मुख्य कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, आग बुझाने में लगी 43 गाड़ियां

INTERNATIONAL

आग लगने की घटना के बाद ढाका और आसपास के ज़िलों की सभी दमकल गाड़ियों ने यहां आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. अब तक दमकल सेवा की 43 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं.

बीबीसी बांग्ला सेवा के मुताबिक़, घटनास्थल पर मौजूद रिपोर्टर बता रहे हैं कि आग बंगबाज़ार और आस-पास के बाज़ारों में फैल गई है.

बंगबाज़ार थोक और खुदरा कपड़ों के लिए बांग्लादेश के प्रमुख बाज़ारों में से एक है. इससे पहले बीते महीने, सात मार्च को ढाका के सिद्दीक़ी बाज़ार में विस्फोट और आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई थी.

Compiled: up18 News