श्री जनकपुरी महोत्सव समिति संग श्री कैला देवी भक्त समिति ने हवन-पूजन कर मैया की भव्य झाँकी और दिव्य दरबार का किया शुभारंभ, 24 सितंबर की रात तक जारी रहेंगे दर्शन
आगरा। जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत मिथिला नगरी में सौ फुटा रोड पर राजराजेश्वरी राजलक्ष्मी श्री कैला मैया की भव्य झाँकी और दिव्य दरबार सजाया गया है। चार दिवसीय जनकपुरी महोत्सव के पहले दिन बुधवार को देर रात तक मैया के दर्शन कर हजारों भक्त निहाल होते रहे।
श्री जनकपुरी महोत्सव समिति संग श्री कैला देवी भक्त समिति द्वारा बुधवार सुबह मिथिला नगरी में सौ फुटा रोड पर विधिवत हवन-पूजन कर राज राजेश्वरी राजलक्ष्मी श्री कैला मैया की भव्य झाँकी और दिव्य दरबार का शुभारंभ किया गया। पंडित मनीष शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार कर हवन-पूजन करवाया। जय अंबे गौरी के मधुर स्वरों से सजी आरती में सभी भक्ति भाव से शामिल हुए। इस दौरान प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भजन के कर्ण प्रिय बोल फिजा में गूँजते रहे।
हवन-पूजन में श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग और श्री कैला देवी भक्त समिति के दिनेश अग्रवाल ने मुख्य भूमिका का निर्वाह किया।
इनके साथ श्री कैला देवी भक्त समिति से श्रीमती ललिता अग्रवाल, सीए रूपल गर्ग, सीए शुभी गर्ग, उज्ज्वल गर्ग, गोविंद अग्रवाल, सीए संजय अग्रवाल, सुनील सिंघल, रोहित और हनी तथा श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के संयोजक भरत शर्मा, विकास बंसल (लड्डू भाई), सतीश गोयल, राजीव खेमका, वीरेंद्र अग्रवाल, विजय मोहन गुप्ता, संजय अग्रवाल फाइबर वाले, कुलवंत मित्तल, सीए राकेश अग्रवाल, नीलम गुप्ता और मीडिया प्रभारी विशाल सक्सेना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
श्री कैला देवी भक्त समिति के दिनेश अग्रवाल ने बताया कि मैया के दिव्य दरबार में 22 और 23 सितंबर को छप्पन भोग की दिव्य झाँकी सजाई जाएगी। 23 सितंबर की शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.