खनौरी बॉर्डर पर मारे गए युवक के परिवार को एक करोड़ रुपये देगी मान सरकार

Politics

सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा- “खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी. दोषियों के ख़िलाफ़ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी…हम फर्ज निभा रहे हैं.”

21 फरवरी को एक युवा किसान शुभकरन सिंह की खनौरी बॉर्डर पर किसानों और सुरक्षाबलों के बीच हो रहे टकराव के दौरान मौत हो गई थी.

किसान नेताओं का दावा है कि शुभकरन की मौत गोली लगने से हुई है, हालांकि अभी मौत की वजह की जांच जारी है.

इस मौत के बाद किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि 23 फरवरी को वो ‘ब्लैक फ्राइडे’ मनाएंगे और 26 फरवरी को सभी राजमार्गों पर ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी.

-एजेंसी