आगरा: झाड़ू लगाते वक़्त युवती को सांप ने काटा, जिला अस्पताल में हुई भर्ती

स्थानीय समाचार

आगरा: सोमवार को एक किशोरी को सांप ने काट लिया था। किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में उसके परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए आगरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों को पता चला कि किशोरी को सर्प ने काटा है तो जिला अस्पताल के चिकित्सक भी सबसे बेहतर इलाज देने में जुट गए हैं। किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती हुए 24 घंटे बीत गए हैं और वह खतरे से बाहर नजर आ रही है।

आंवलखेड़ा की रहने वाली किशोरी

यह पूरा मामला गढ़ी सहवान का बताया जा रहा है। किशोरी के परिजनों ने बताया कि सोमवार को बेटी घर में झाड़ू लगा रही थी, तभी झाड़ू लगाते वक्त उसे सांप ने काट लिया। अचानक से उल्टियां और चक्कर आने पर बेटी ने बताया कि उसे सर्प ने काटा है। इस पर उसे तुरंत जिला अस्पताल में लेकर आए और इलाज के लिए भर्ती करा दिया, जहां अब वह बेहतर है।

चिकित्सकों की निगरानी में इलाज़

सर्प द्वारा काटी गई किशोरी पूनम का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। चिकित्सक लगातार पूनम पर निगाह बनाए हुए हैं और उसे बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है। वहीँ पूनम के परिजन भी तुरंत जिला अस्पताल में इलाज मिलने से खुश है।