आगरा: सड़क पर दौड़ती मोटरसाइकिल को आग की लपटों ने घेरा, बमुश्किल बची साधु की जान

Crime

आगरा: सड़क पर दौड़ती मोटरसाइकिल अचानक आग का गोला बन गई। मोटरसाइकिल पर साधु सवार थे। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और इसके बाद आग लगने से सड़क पर दौड़ती मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो इरादत नगर थाना क्षेत्र के बताए गए हैं।

बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर एक साधु इरादतनगर थाना क्षेत्र में शमशाबाद रोड की ओर जा रहा था। तभी अचानक मोटरसाइकिल को आग की लपटों ने घेर लिया।

आग की लपटों से घिरी मोटरसाइकिल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से मोटरसाइकिल भीषण आग की लपटों से घिरी हुई है। इस घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई है।