सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, सोना 59 हजार और चांदी 74 हजार पर आई

Business

74 हजार पर आई चांदी

IBJA की वेबसाइट के अनुसार आज चांदी की कीमत में भी आज गिरावट देखने को मिली है। ये 578 रुपए फिसलकर 74,044 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले शुक्रवार को ये 75,622 रुपए पर थी।

इस महीने अब तक सोने में रही तेजी

इस महीने यानी जुलाई में अब तक सोने में बढ़त देखने को मिली है। इस महीने की शुरुआत यानी 3 जुलाई (1 और 2 जुलाई को मार्केट बंद था) को ये 58,139 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 59,290 रुपए पर है। यानी इसके दाम में 1,151 रुपए की तेजी आई है।

साल के आखिर तक 62 हजार तक जा सकता है सोना

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में फिर बढ़त देखने को मिल सकती है। अनुज गुप्ता के अनुसार साल के आखिर तक सोना फिर 62 हजार तक जा सकता है।

– एजेंसी