आगरा: घोड़ी चढ़ने से पहले दुल्हा पहुँचा मतदान करने के लिए, लोगो ने बांधे तारीफों के पुल

स्थानीय समाचार

आगरा: गुरुवार को पहले चरण के अंतर्गत आगरा में मतदान हुआ। सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान स्थल पहुंच रहे थे। इस दौरान एक युवक अपनी शादी की रस्मों को निभाते हुए और घोड़ी चढ़ने से पहले मतदान करने के लिए मतदान स्थल पहुँचा। हल्दी लगे हुए युवक को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया। युवक ने बूथ पर पहुँचकर अपनी पर्ची ली और अपना वोट डाला।

कंगाल पाड़ा मंटोला निवासी चंचल माहौर पुत्र सुरेश चंद की आज मतदान के दिन यानी 10 फरवरी को शादी थी। उसे अपनी बारात लेकर जाना था लेकिन दूल्हे ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी और राष्ट्र धर्म को निभाने को प्राथमिकता दी। घोड़ी चढ़ने से पहले चंचल माहौर अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज बूथ पर पहुँचे और मतदान किया। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता दर्ज कराकर चंचल माहौर उत्साहित नजर आया।

चंचल माहौर ने बताया कि आज उसकी शादी है और बरात निकलने की तैयारी भी हो गई थी लेकिन शादी करने जाने से पहले उसने मताधिकार का प्रयोग किया। उसने बताया कि देश के विकास के लिए पहले मतदान जरूरी है। इसलिए वह रस्म अदायगी के दौरान समय निकालकर वोट देने आ गया।