बाटला हाउस एनकाउंटर केस में दोषी आतंकवादी की दिल्‍ली एम्स में मौत

Regional

ऐसे हुआ बटला हाउस एनकाउंटर

19 सितंबर 2008 को बटला हाउस एनकाउंटर हुआ था। इससे करीब पांच दिन पहले 13 सितंबर को दिल्ली में पांच बड़े बम ब्लास्ट हुए थे। इनमें 39 लोगों की मौत और 150 से ज्यादा घायल हो गए थे। पहले बम ब्लास्ट के महज पांच मिनट के भीतर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

उस दिन सुबह इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा आतंकियों को पकड़ने के लिए टीम लेकर बटला हाउस में बिल्डिंग नंबर एल-18 के फ्लैट नंबर 108 में पहुंचे। वहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मोहन चंद शर्मा को तीन गोलियां लग गईं थीं। बाद में इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।

Compiled: up18 News