टेरर फंडिंग: दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर NIA की छापेमारी

National

इससे पहले इसी महीने की 11 तारीख को केंद्रीय आतंकवाद रोधी एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में तलाशी ली थी। एनआईए ने 4 मई को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की अलगाववादी और अलगाववादी गतिविधियों से संबंधित मामले में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग पर अपनी निरंतर कार्रवाई के तहत जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर तलाशी ली।

इस छापेमारी के दौरान एजेंसी ने अब्दुल खालिक रेगू, सैयद करीम में जावीद अहमद धोबी और बारामूला जिले की सांगरी कॉलोनी में शोएब अहमद चूर के आवास पर तलाशी ली। इन सभी पर आतंकवादी साजिश में साथ देने का आरोप है।

देशविरोधी गातिविधियों के लिए धन इकठ्ठा किया जा रहा था

एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि जमात-ए-इस्लामी के सदस्य दान के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने जैसे कथित इस्लाम धर्म के पाक उद्देश्यों के लिए यहां और विदेश से धन जमा कर रहे थे।लेकिन इस धन का उपयोग जम्मू-कश्मीर में हिंसक और अलगाववादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। धन को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों, जैसे हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य संगठनों को कई माध्यम से भेजा भी जा रहा था।

Compiled: up18 News