आयरलैंड के ख‍िलाफ सीरीज के ल‍िए टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच

SPORTS

इस कारण लिया गया फैसला

एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के टीम के साथ आने की संभावना थी, लेकिन अब वह बेंगलुरु में चल रहे इमर्जिंग कैंप की देखरेख के लिए वहीं रुकेंगे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में नियमित कोचिंग स्टाफ, जिसमें बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं, को एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर वर्ल्ड कप के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस सीरीज के लिए ब्रेक दिया गया है।

राहुल द्रविड़ इस समय फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों के लिए अमेरिका में हैं और इस महीने के अंत में एशिया कप की तैयारियों के लिए टीम में फिर से शामिल होंगे। भारत को 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में आयरलैंड से तीन टी20 मैच खेलेगा है। इस सीरीज के लिए पूरी तरह से युवा टीम को तैयार किया गया है। वहीं पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही टीम इंडिया की तैयारियों के लिए इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है।

Compiled: up18 News