ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की बड़ी गलती पर BCCI ने लगाया जुर्माना

SPORTS

हार्दिक पंड्या से हुई यह गलती

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को पंजाब किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया। इसके तहत उनके ऊपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आपको बता दें कि आईपीएल मैनेजमेंट का लक्ष्य रहता है कि, मैच को तीन घंटे 20 मिनट में समाप्त किया जाए, लेकिन धीमी ओवर गति मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं।

हार्दिक की सजा के बारे में जानकारी देते हुए आईपीएल ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि, यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है। इसलिए कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।