सीरिया सरकार ने गंभीर आरोपों के साथ खत्‍म की BBC के पत्रकारों की मान्यता

INTERNATIONAL

सीरिया के सूचना मंत्रालय ने कहा है कि बीबीसी पेशेवर मानकों का पालन करने में नाकाम रहा है. हाल ही में ड्रग कारोबार पर की गई बीबीसी की एक रिपोर्ट में केप्टागोन ड्रग के कारोबार और राष्ट्रपति बशर अल असद के परिवार के बीच संबंध होने का दावा किया गया था. बीबीसी का कहना है कि वह निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता करता है.

बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि “तथ्यों को स्थापित करने के लिए हमने राजनीति के हर वर्ग से बात की है.”
बीबीसी न्यूज़ अरबी ने पिछले महीने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इस रिपोर्ट में केप्टागोन ड्रग के कारोबार और सीरियाई सैन्य बलों के वरिष्ठ सदस्यों और असद परिवार के सदस्यों के बीच संबंध स्थापित किया गया था.

केप्टागोन एक एम्फेटामाइन ड्रग है जिसकी लत लग जाती है. सीरिया की सरकार इस ड्रग के कारोबार के आरोपों को पहले भी खारिज कर चुकी है.

बीबीसी पत्रकारों की मान्यता ख़त्म करते हुए सीरिया की सरकार ने ड्रग कारोबार पर रिपोर्ट का ज़िक्र नहीं किया है.

सरकार ने कहा है कि साल 2011 में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से ही बीबीसी ने कभी-कभी भ्रामक जानकारियां प्रदान की हैं.

Compiled: up18 News