ICC का ये सम्मान पाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने सूर्यकुमार यादव

SPORTS

सूर्यकुमार यादव ने रच दिया इतिहास

सूर्यकुमार यादव को उनके इसी कमाल की वजह से ही आईसीसी का टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 68 छक्के और 106 चौके भी लगाए हैं. सूर्यकुमार यादव के लिए इस अवॉर्ड को पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था.

सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, इंग्लैंड के सैम करेन और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज भी हैं. सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 1164 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.

ICC का ये बड़ा सम्मान पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

सूर्यकुमार यादव किसी भी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे. इसी वजह से आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को बड़ा तोहफा देते हुए टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव के 908 रेटिंग अंक हैं. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.41 की बेहतरीन औसत और 180.34 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.

Compiled: up18 News