मधुमिता शुक्ला मर्डर केस: अमरमणि और उनकी पत्नी की रिहाई पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

Regional

अमरमणि और मधुमणि ने जेल में 16 साल की सज़ा पूरी कर ली है. अमरमणि और मधुमणि इस वक्त गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं.

इस रिहाई का मधुमिता की बहन निधि शुक्ला ने विरोध किया और वो जेल के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं.

क्या है ये केस

मई 2003 में मधुमिता शुक्ला को गोली मारकर हत्या की गई थी. जब उनकी हत्या की गई तब वो प्रेग्नेंट थीं.
सितंबर 2003 में अमरमणि को गिरफ़्तार किया था. अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी.
इस केस की सीबीआई ने जांच की थी.
अमरमणि साल 2001 में बीजेपी की टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे और वो राज्य में मंत्री भी रहे थे.
अमरमणि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में भी रह चुके हैं.

Compiled: up18 News