शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 64 हजार अंकों का लेवल पार

Business

दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 19 हजार के लेवल को पार करते हुए रिकॉर्ड अंकों पर पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी मौजूदा समय में 167 अंकों की तेजी के साथ 18,985 अंकों पर कारोबार कर रही है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 19,011.25 अंकों पर पहुंच गई. निफ्टी ने पहली बार 19 हजार अंकों का लेवल पार किया है. जानकारों की मानें तो इस साल निफ्टी 19500 लेवल पर पहुंच सकती है.

टाटा अडानी के दम पर उछला बाजार

आज शेयर बाजार में तेजी टाटा ग्रुप और अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. पहले बात टाटा ग्रुप की करें तो टाटा मोटर्स के शेयर सेंसेक्स पर करीब ढाई फीसदी की तेजी के साथ 586.45 रुपये पर कारोबार कर रही है. वहीं टाइटन के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. रिलायंस के शेयरों में भी डेढ़ फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं अडानी पोर्ट के शेयर भी साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निवेशकों की हुई चांदी

दूसरी ओर निवेशकों की चांदी देखने को मिल रही है. बीएसई का मार्केट कैप निवेशकों की कमाई से जुड़ा हुआ होता है. एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 2,92,13,242.62 करोड़ रुपये देखने को मिली थी. आज कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई का मार्केट कैप 29385465.26 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया. इसका मतलब है कि शेयर बाजार निवेशकों को 1.72 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.