दक्षिण कोरिया ने कहा, उत्तर कोरिया ने उसके दक्षिणी तट पर क्रूज़ मिसाइलें दागीं

INTERNATIONAL

उन्होंने बताया कि ‘हमने अमेरिका के साथ मिलकर निगरानी और टोही गतिविधियां बढ़ा दी हैं और हम अमेरिका के संपर्क में हैं और पूरी तरह तैयार हैं.’

कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साझा सैन्य अभ्यास के जवाब में समंदर में दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं.

तब उत्तर कोरिया ने बताया था कि ये मिसाइल लांच दक्षिण कोरिया में निशानों पर परमाणु हमले का अभ्यास थे.

उत्तर कोरिया ने इस साल रिकॉर्ड संख्या में हथियारों का परीक्षण किया है. इसके जवाब में अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने भी सैन्य अभ्यास किये हैं.

Compiled: up18 News