अदन की खाड़ी में हूती विद्रोहियों के हमले से तेल के एक टैंकर में आग लगी

INTERNATIONAL

जहाज के ऑपरेटर ट्रैफिगरा ने बीबीसी को बताया कि मिसाइल हमले में शिप के कार्गो टैंक में आग लग गई है. आग बुझाने की कोशिश जारी है.

अमेरिकी अधिकारियों ने सीबीएस को बताया कि टैंकर पर एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया था. हालांकि जहाज की ओर से भेजे गए संकेत के बाद भेजे गए संदेश के बाद उधर से जवाब मिलने लगा है. लाल सागर के इर्द-गिर्द व्यापारिक जहाजों पर हूती विद्रोहियों का किया गया ये ताजा हमला है.

ईरान और हमास समर्थक हूती विद्रोही पिछले कुछ समय से लाल सागर और इसके आसपास के इलाकों में व्यापारिक जहाजों पर मिसाइल बरसा रहा है.

ये समुद्री मार्ग यूरोप औैर अमेरिका को सप्लाई के अहम रास्ते के तौर पर इस्तेमाल होता है. अमेरिका ने इन हमलों के जवाब में हमले किए हैं और चेतावनी दी है कि अगर हूती विद्रोहियों ने कार्रवाई नहीं रोकी तो और बड़े हमले होंगे.

-एजेंसी