रूस के ताज़ा ड्रोन और मिसाइल हमलों के बीच कीव में बजते रहे साइरन

INTERNATIONAL

राजधानी के मेयर ने कहा कि एक रूसी ड्रोन के मलबे की वजह से कीव में एक शख्स घायल हो गया. रूस की ओर से बीते कई दिनों से जारी हमले नए साल पर भी नहीं रुके.

इस बीच यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने कहा है कि न्यू ईयर से पहले की शाम में रूस के कब्ज़े वाले दोनेत्स्क क्षेत्र के मकीवका में 400 रूसी सैनिक मारे गए.

हैरानी की बात ये है कि रूस समर्थक प्रशासन ने इन मौतों को स्वीकार भी किया है. हालांकि, रूस ने मरने वाले सैनिकों की संख्या नहीं बताई.

नए साल पर दिए अपने संदेश में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा.

वहीं, यूक्रेन की सेना ने सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात एक बजे चेतावनी जारी की.

सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम पर घोषणा की गई, “कीव में हवाई हमले…राजधानी में हवाई अलर्ट जारी है.”
शहर के सैन्य प्रमुख सेरही पॉपको ने लोगों से सुरक्षित ठिकानों में रहने के लिए कहा है.

Compiled: up18 News