बीजेपी पर शिवसेना का तंज, जीत को पचाना अधिक मुश्किल होता है

Politics

चार राज्यों में बीजेपी को मिली कामयाबी के बाद शिवसेना ने तंज करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को जीत पर इतराना नहीं चाहिए क्योंकि हार की तुलना में जीत को पचाना अधिक मुश्किल होता है.

गुरुवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने से ये साफ़ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की सत्ता में बनी रहेगी जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है.
पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना ने कहा है कि चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का महाराष्ट्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की साझा सरकार है जिसे महा विकास अघाड़ी कहा जाता है.
शिवसेना का कहना है कि उत्तर प्रदेश में जाति को विकास के ऊपर तरजीह मिली है. इस बार बीजेपी हिजाब और जाति के मुद्दे का इस्तेमाल चुनाव जीतने में करने में कामयाब रही.

शिवसेना ने इस लेख में ये भी दावा किया है कि मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी ने भी बीजेपी को रणनीतिक मदद पहुंचाई.

-एजेंसियां