शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने की बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात

Politics

तेजस्वी ने दी लालू यादव की किताब

इससे पहले दोपहर में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे बुधवार को पटना पहुंचे। उसके बाद वो प्रदेश के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करने उनकी माता पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के आवास गए। इस दौरान तेजस्वी ने आदित्य ठाकरे को शाल और लालू यादव की किताब भेंट की। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई।

तेजस्वी के साथ सीएम आवास पहुंचे ठाकरे

राबड़ी आवास पर दोनों की मुलाकात के दौरान कई बातों पर चर्चा हुई। इसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आदित्य ठाकरे को लेकर एक अणे मार्ग पहुंचे। जहां आदित्य ठाकरे की मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई।

प्रियंका चतुर्वेदी ने मुलाकात को बताया अहम

शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने तेजस्वी और आदित्य ठाकरे की मुलाकात को अहम बताया। उन्होंने कहा कि दोनों युवा नेता हैं। दोनों नेताओं में भविष्य की राजनीति की पूरी संभावना है। देश की राजनीति बदल रही, इसलिए पुरानी बातों के भूलकर नए सिरे से राजनीति की दिशा को आगे बढ़ाना चाहिए।

गौरतलब है कि पटना पहुंचने के बाद आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं पटना पहली बार आया हूं। स्वागत से अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के साथ अच्छी दोस्ती बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारी उम्र भी लगभग बराबर है। देश के मुद्दों को लेकर हमारी सोच एक जैसी है।

Compiled: up18 News