पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कभी भी समर्थन की उम्मीद नहीं की थी: शशि थरूर

Politics

पीछे हटकर विश्वासघात नहीं करना चाहता: थरूर

थरूर ने संवाददाताओं से कहा,  मैं चुनाव से पीछे हटकर उन लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहते जो अब तक मेरा समर्थन करते आ रहे हैं। वास्तव में, पिछले दिनों  मैंने  हैदराबाद, नागपुर और वर्धा में  पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। वह मुझसे चुनाव लड़ने और इससे पीछे नहीं हटने के लिए कह रहे हैं। मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि मैं पीछे नहीं हटूंगा। उनका जो विश्वास मुझ पर है वही मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है।

किसने किसे वोट दिया कोई नहीं जान पाएगा: थरूर

थरूर के अनुसार उनके अधिकतर समर्थक  युवा नेता और पार्टी कार्यकर्ता हैं, हालांकि उन्हें सभी के समर्थन की जरूरत है। जब उनसे यह पूछा गया कि सुधाकरन की टिप्पणी उन लोगों को हतोत्साहित करने के लिए है जो उनका समर्थन कर रहे हैं, तो थरूर ने कहा, ‘‘हो सकता है। लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि लोगों के दिमाग में क्या चल रहा है। मैं सिर्फ एक चीज कहूंगा कि चाहे कोई कुछ सार्वजनिक रूप से कहे या गुप्त रूप से कहे, मतदान गोपनीय है। कोई नहीं जान पाएगा कि किसने किसे वोट दिया। लोग अपनी मर्जी और विश्वास के अनुसार मतदान कर सकते हैं। वे फैसला कर सकते हैं कि कांग्रेस को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने की खातिर इसे तैयार करने के लिए किसे चुनना चाहते हैं।’’

-एजेंसी