लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मंत्री नंद गोपाल नंदी का बिना नाम लिए निशाना साधा है। उन्होंने कहा, फ़ोटो खिंचवाकर झूठा ‘दलित प्रेम’ दिखाने वाले भाजपा के मंत्री जी ग़रीब परिवार का कम-से-कम राशन कार्ड ही बनवा देते। दरअसल, सपा सुप्रीमो ने एक खबर की कटिंग को शेयर करते हुए हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपाई मंत्री वोट की खोज में..दलित के घर दिखावटी भोज में…
भाजपाई मंत्री वोट की खोज में
दलित के घर दिखावटी भोज मेंएक दलित के घर बाहर से मँगवायी गयी सब्ज़ी, घी आदि को लाकर और फ़ोटो खिंचवाकर झूठा ‘दलित प्रेम’ दिखलानेवाले भाजपा के मंत्री जी अपने पीछे शिकायत भरी आशाएं छोड़ गये हैं। मंत्री जी उस ग़रीब परिवार का कम-से-कम राशन कार्ड ही बनवा… pic.twitter.com/no5HFuaU5K
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 23, 2023
इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा कि, एक दलित के घर बाहर से मंगवायी गयी सब्ज़ी, घी आदि को लाकर और फ़ोटो खिंचवाकर झूठा ‘दलित प्रेम’ दिखलाने वाले भाजपा के मंत्री जी अपने पीछे शिकायत भरी आशाएं छोड़ गये हैं। मंत्री जी उस ग़रीब परिवार का कम-से-कम राशन कार्ड ही बनवा देते, चलो एक महीने का समय दिया अब बनवा दें, नहीं तो ये काम सपा के कार्यकर्ता करवा देंगे और वादा है जब वो राशनकार्ड बन जायेगा तो उसकी फ़ोटो यहां ज़रूर डालेंगे।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.