टाटा मोटर्स के शेयरों में आठ प्रतिशत से अधिक की तेजी, निवेशक खुश

Business

टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा कि इस साल जनवरी से मार्च की अवधि में टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और Tata Daewoo रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 1,18,321 यूनिट्स रही, जो वित्तीय वर्ष 2022 की समान अवधि से 3 प्रतिशत अधिक थी। कंपनी द्वारा सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

जगुआर लैंड रोवर की भारी डिमांग

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर (JLR) की जबरदस्त डिमांग रही। टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में JLR की बिक्री सहित कुल 3,61,361 यूनिट्स की बिक्री की। मार्च तिमाही में जेएलआर की वैश्विक बिक्री 1,07,386 वाहन रही, जिसमें जगुआर की 15,499 इकाइयां और लैंड रोवर की 91,887 इकाइयां शामिल थीं।

मार्च में हुई जबरदस्त बिक्री

मार्च में वाहन निर्माता ने घरेलू यात्री वाहन बिक्री खंड में अपने प्रतिद्वंद्वी Hyundai को पीछे छोड़ते हुए टाटा मोटर्स ने 46,847 कारें बेचीं। इसकी तुलना में इसी महीने में हुंडई ने 45,703 कारें बेचीं। कंपनी ने यात्री वाहनों की बिक्री में 27% की वृद्धि दर्ज की, जिससे वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 13.39 फीसद हो गई।

जानकारी के लिए बता दें कि टाटा समूह की कंपनी टाटा इंटरनेशनल (Tata International) ने हाल में राजीव सिंघल को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer) नियुक्त किया है। सिंघल इससे पहले टाटा स्टील में फ्लैट उत्पादों के विपणन और बिक्री के उपाध्यक्ष थे और उनके पास 35 से अधिक सालों का अनुभव है।

इस खबर के आने के बाद से इसके शेयरों में इजाफा देखा जा रहा है। सोमवार को इसके शेयर 0.33 फीसद के बढ़त के साथ 194.72 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खुलें।

Compiled: up18 News