अधूरा रह गया विंबलडन में वापसी का सेरेना विलियम्स का सपना

SPORTS

सेरेना विलियम्स का एक साल बाद जीत के साथ विंबलडन में वापसी का सपना अधूरा रह गया. सेरेना को पहले ही राउंड में फ़्रांस की हारमनी टैन ने हरा दिया.
महान अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स बीते साल एक मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं. इस वजह से एक साल बाद वापसी की है. लगभग तीन घंटे तक चले मैच में सेरेना को 7-5 1-6 7-6 से हार का सामना करना पड़ा.

फ़्रेंच ख़िलाड़ी हारमनी टैन पहली बार विंबलडन में खेल रही हैं.

चालीस साल की हो चुकीं सेरेना विलियम्स ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बीच अपनी फ़िटनेस को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिए.

सबसे बड़ा सवाल यही रहा कि क्या ये उनका ‘आख़िरी विंबलडन’ है?

इस पर सेरेना विलियम्स ने कहा कि “ये एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब मैं नहीं दे सकती. मुझे नहीं पता. कौन जानता है? किसे पता कि मैं कहाँ अचानक से अच्छा खेलने लगूंगी.”

सेरेना विलियम्स सात बार विंबलडन ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं. हालाँकि, बीते साल चोटिल होने के बाद से सरीना ने एक भी सिंगल्स मैच नहीं खेला था.
उन्होंने कहा कि वो अब भी इस साल होने वाले यूएस ओपन ख़िताब में खेलेंगी.

-एजेंसियां