भारतीय ओलंपिक संघ का बड़ा फैसला, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध‍िकारियों पर लगाया प्रत‍िबंध

SPORTS

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के महासचिव से सभी आधिकारिक दस्तावेज उसकी तदर्थ समिति को सौंपने के लिए कहा है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि महासंघ के संचालन में निवर्तमान पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं है. डब्ल्यूएफआई ने कहा कि उसे आईओए के आदेशों का पालन करने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि वह पहले ही अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.

एएनआई के मुताबिक, भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के सभी निवर्तमान अधिकारियों को डब्ल्यूएफआई के कामकाज से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रशासनिक कार्य करने से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। इससे पहले खेल मंत्रालय के निर्देश पर आईओए ने एक एड-हॉक कमेटी का गठन किया था, जो भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के गठन के 45 दिनों के भीतर नए सिरे से चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार होगी।

Compiled: up18 News