सीमा हैदर मामला: यूपी ATS ने बुलंदशहर से दो लोगों को हिरासत में लिया

Regional

एटीएस ने दोनों भाइयों के पास से जन सेवा केंद्र का लैपटॉप भी क़ब्ज़े में लिया है. इनके नाम पुष्पेंद्र मीणा और पवन मीणा बताए जा रहे हैं. दोनों भाई अहमदगढ़ में जन सेवा केंद्र चलाते हैं.

पुष्पेंद्र और पवन पर सीमा हैदर और सचिन मीणा के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने और फंड ट्रांसफर करने का आरोप है. इससे पहले यूपी एटीएस सचिन मीणा को भी बुलंदशहर लेकर गई थी.

अहम बातें

सचिन और सीमा के मुताबिक उनकी दोस्ती ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान हुई थी.
सीमा नेपाल के रास्ते अपने बच्चों के साथ भारत आकर सचिन के साथ रहने लगी थीं.
पुलिस को जब इस बारे में पता चला तो दोनों को गिरफ्तार किया गया.
कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद यूपी एटीएस ने मामले में जांच शुरू की है.

Compiled: up18 News