हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी ‘अमेरिकन प्रोमेथियस’ नाम की एक किताब पर बेस्ड है जो जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है लेकिन इसी बीच ‘ओपेनहाइमर’ के एक सीन पर जमकर विवाद हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म के एक सीन में भगवद् गीता के इस्तेमाल पर भड़क गए हैं.
ओपेनहाइमर फिल्म मशहूर फिल्म निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म है
दरअसल फिल्म में एक सीन दिखाया गया है. जहां एक्टर अपनी लवर के साथ प्यार कर रहा होता है. उस दौरान वह उसे गीता पढ़ने को कहती है. अब ट्विटर पर यूजर्स ने ट्वीट के जरिए अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”अभी ‘ओपेनहाइमर’ देखकर बाहर आया हूं. फिल्म में एक सीन था जहां एक नग्न महिला भगवद् गीता पकड़े हुए ‘ओपेनहाइमर’ से श्लोक पढ़ने के लिए कह रही है. मैं सदमे में हूं. ऐसे सीन में मेरी धार्मिक किताब का इस्तेमाल करने की क्या जरूरत थी?”
ज्यादातर यूजर्स का यही सवाल है कि लव-मेकिंग सीन के दौरान भगवद् गीता का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. नक्षत्र नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगर आप सनातनी हैं और आप भगवद् गीता के रेफरेंस से ‘ओपेनहाइमर’ देखना चाहते हैं तो आप फिल्म मत देखिए. यूजर के ट्वीट से साफ जाहिर हो रहा है कि सनातन धर्म के लोगों को इस तरह के सीन से ठेस पहुंच सकती है.
– एजेंसी