मणिपुर की घटना पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा, अब त्‍वरित न्याय मिलना चाहिए

Entertainment

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है कि ‘ये जघन्य अपराध हुए 77 दिन बीतने के बाद एक वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई हुई है. चाहें कोई तर्क हों या वजहें…फ़र्क़ नहीं पड़ता.

हम महिलाओं को किसी खेल में मोहरा नहीं बनने दे सकते. इस समय हमारी सामूहिक शर्म और क्रोध एक स्वर में एक चीज़ के लिए व्यक्त किया जाना चाहिए…और वो है ‘त्वरित न्याय’’

इन महिलाओं के साथ बीती चार मई को मणिपुर के थाउबल ज़िले में यौन शोषण हुआ था जिसके बाद 18 मई को कांगपोकपी ज़िले में ज़ीरो एफ़आईआर दर्ज कराई गई थी.

लेकिन इस मामले में पहली गिरफ़्तारी बीते बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद ही हुई है. और अब तक इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.

Compiled: up18 News