सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के स्कूल में गोलीबारी, 8 छात्रों सहित 9 लोगों की मौत

INTERNATIONAL

पुलिस के मुताबिक़ हमलावर कई हफ़्तों से इस हमले की योजना बना रहा था और उसके पास एक ‘किल लिस्ट’ यानी किन लोगों को मारना है, इसकी सूची भी थी. पुलिस ने 13 साल के इस हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया है. ये हमला बेलग्रेड के एक प्राइमरी स्कूल में हुआ था.

हमले में एक टीचर के अलावा छह स्टूडेंट्स घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि हमले की वजह जानने के लिए जांच जारी है.

कहा जा रहा है कि हमलावर ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक इस्तेमाल की. साथ ही इन हत्याओं से पहले हमलावर अपने पिता के साथ एक से ज़्यादा बार शूटिंग रेंज में गया था. हमलावर के माता-पिता को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है.

देश के राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर वूसिक ने इसे आधुनिक इतिहास का सबसे मुश्किल दिन बताया. हमले के बाद देश में तीन दिन के शोक का एलान किया गया है.

Compiled: up18 News