आतंकी पन्नू को अमेरिका की चेतावनी, हद पार की तो अंजाम भुगतना होगा

INTERNATIONAL

सभी को कानून में रहकर काम करने की ज़रूरत

पत्रकारों ने जब रिचर्ड से पन्नू और उसके बयानों और धमकियों के बारे में सवाल पूछा तो रिचर्ड ने साफ करते हुए कहा, “मैं सभी मामलों पर बात नहीं कर सकता, पर पन्नू के मामले में कहना चाहूंगा कि पन्नू समेत सभी को कानून में रहकर काम करने की ज़रूरत है।”

अगर पार की हद तो भुगतना होगा अंजाम

रिचर्ड ने आगे कहा, “अगर पन्नू ने कानून के दायरे की हद पार की तो उस एक्शन लिया जाएगा और उसे अंजाम भुगतना होगा।”

गलत कदम स्वीकार नहीं करेगा अमेरिका

जब रिचर्ड से पूछा कि अमेरिका खालिस्तानी समर्थकों और आतंकियों के खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठा रहा है, तो रिचर्ड ने कहा, “अमेरिका पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है। अमेरिका कोई भी गलत कदम स्वीकार नहीं करेगा। डिप्लोमैट्स के खिलाफ बुरा व्यवहार और उत्पीड़न नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा। सभी को समझना होगा कि आचरण की एक हद होती है और उसके अंदर रहकर ही काम करना चाहिए और दूसरों के साथ गलत आचरण नहीं करना चाहिए। अमेरिका इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।”

-एजेंसी