समलैंगिक शादी को कानूनी दर्जा देने वाला पहला परंपरावादी ईसाई देश बना ग्रीस

INTERNATIONAL

ग्रीस की संसद में 176 के मुकाबले 76 वोट से समलैंगिक शादी को कानूनी दर्जा देने का प्रस्ताव पारित हो गया. ग्रीस में अब समलैंगिक जोड़े कानूनी रूप से बच्चे गोद ले पाएंगे.

प्रस्ताव पारित होने के बाद ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोतेकिस ने कहा, ”नया कानून बड़े ही साहसिक तरीके से इस गंभीर असमानता को खत्म कर देगा.”

लेकिन ग्रीस में इस नए कानून को लेकर लोग बँटे हुए हैं.ऑर्थोडॉक्स चर्च की ओर से जोरदार विरोध हो रहा है. चर्च के समर्थकों ने एथेंस में समलैंगिक शादियों के ख़िलाफ़ मार्च निकाला.

ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख आर्चबिशप लेरोनिमोस ने कहा है कि यह कदम देश में सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाएगा.

-एजेंसी