सऊदी अरब की सरकारी तेल उत्पादक कंपनी अरामको का मुनाफा 38 फीसदी घटा

Business

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अरामको का नेट प्रॉफ़िट दूसरी तिमाही में 112.81 अरब रियाल यानी 30.07 अरब डॉलर रहा. वहीं, साल की पहली तिमाही में ये मुनाफ़ा 181.64 अऱब रियाल था.

इसी साल आए आंकड़ों से पता लगा था कि साल 2022 में अरामको ने रिकॉर्ड 161.1 अरब डॉलर का कुल मुनाफ़ा दर्ज किया था. ये 2021 की तुलना में 46.5 फ़ीसदी अधिक था.

फ़रवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से अरामको रिकॉर्ड मुनाफ़ा कमाने वाली पहली ऊर्जा कंपनी थी.

Compiled: up18 News