एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने इंसान के ब्रेन में इंप्लांट की वायरलेस चिप

Business

उन्होंने कहा है कि प्रारंभिक नतीजे में बेहतर न्यूरॉन स्पाइक्स का पता चला है और जिसमें लगाया गया है वो मरीज अच्छी तरह से रिकवर कर रहा है.

कंपनी का कहना है कि वह चाहती है कि मानव मस्तिष्क को कंप्यूटर से जोड़ा जाए ताकि वह जटिल न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से निपटने में मदद मिले.

मस्क की कंपनी को बीते साल मई में एफडीए नेइंसानों पर चिप की टेस्टिंग करने की अनुमति दी थी. इससे पहले एक बाल से भी पतले इस चिप को रोबोट पर इस्तेमाल किया गया है, छह साल तक कंपनी ने इस चिप पर काम किया है.इस चिप को मस्तिष्क के उस हिस्से में लगाया गया है जो ‘मूवमेंट इंटेंशन’ को कंट्रोल करता है.

न्यूरालिंक अकेली ब्रेन चिप बनाने वाली कंपनी नहीं है, उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की बात करें तो उन्होंने पहले ही अपने डिवाइस ब्रेन में इंप्लांट कर दिए हैं.

-एजेंसी