रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे शहरों पर बड़े हवाई हमले किए

INTERNATIONAL

यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे शहरों में बुधवार की रात और गुरुवार की तड़के सुबह विस्फोटकों की आवाज़ें सुनी गईं.

स्थानीय समयानुसार सुबह क़रीब तीन बजे एक के बाद एक चार तेज़ विस्फोटकों की आवाज़ सुनी गयी. ये विस्फोट इतने तेज़ थे कि रात के अंधेरे में आसमान में कुछ पल के लिए रोशनी छा गई.

सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े कई वीडियो और फ़ोटो अपलोड किए गए हैं.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन हमलों के लक्ष्य क्या थे और इन हमलों में कितने लोग हताहत हुए हैं या कितने लोगों की मौत हुई है.

इन विस्फोटों से कुछ घंटे पहले ही कीव के सेंट्रल ट्रेन स्टेशन के पास एक ज़ोरदार धमाका हुआ था, जिससे पूरा शहर काँप उठा था.

यह धमाका उस जगह के बेहद नज़दीक हुआ था जहाँ मौजूदा समय में रूस के हमले के कारण सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पनाह ले रखी है.

यूक्रेन के गृह मंत्रालय के एक सलाहकार ने कहा कि हवाई हमलों के कारण बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ है. कीव के मेयर का कहना है कि इस हमले में बहुत भारी नुकसान नहीं हुआ है.

-एजेंसियां