यूक्रेन के कई शहरों में रूस ने दागी मिसाइलें, कम से कम पांच लोगों की मौत

INTERNATIONAL

कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने बताया है कि एक आवासीय इमारत के सामने वाले हिस्से में कारों को जलते हुए देखा गया है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है. खारकीएव और उसके आस-पास के इलाकों में इस रिइाइशी इमारत के अलावा महत्वपूर्ण जगहों पर कम से कम 15 मिसाइलें रूस की ओर से दागी गई हैं. यूक्रेन के दक्षिणी इलाके ओडेसा में भी नुक़सान की ख़बरें मिल रही हैं.

यूक्रेन की एनर्जी कंपनी ने कहा कि इस हमले के बाद ज़ापोरिझ्झिया न्यूक्लियर प्लांट से बिजली की सप्लाई बंद हो गई है. पश्चिमी शहर लवीव में भी धमाके की आवाज़ें सुनी गई हैं. यूक्रेन के 13 इलाकों में हवाई हमलों से संबंधित सायरन की आवाज़ सुनी गई है.

Compiled: up18 News