पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नए अध्यक्ष के तौर पर बैरिस्टर गौहर अली खाऩ को निर्विरोध चुना गया है. उन्हें जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष इमरान ख़ान ने नामित किया था. फिलहाल इमरान ख़ान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं.
अध्यक्ष चुने जाने के बाद गौहर अली ख़ान ने कहा, “जब तक मैं पद पर हूं, तब तक इमरान ख़ान का प्रतिनिधित्व करूंगा.”
उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान पीटीआई के अध्यक्ष थे, हैं और आजीवन अध्यक्ष बने रहेंगे. गौहर ने कहा कि अध्यक्ष पद उनके पास अमानत के तौर पर है और जैसे ही इमरान ख़ान जेल से बाहर आएंगे, वह उनके पास चला जाएगा.
पाकिस्तान में 175 राजनीतिक दल हैं, जो 1960 से चुनाव आयोग को पार्टी के अंदर होने वाले चुनावों को लेकर जानकारी देते हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने पीटीआई को अध्यक्ष पद का चुनाव कराने के लिए बीस दिन का समय दिया था, क्योंकि काफी समय से इमरान ख़ान जेल में हैं.
Compiled: up18 News