कोर्ट से आया फैसला: रॉबर्ट वाड्रा के पास गिरफ्तारी से बचने के लिए सिर्फ 2 सप्ताह

National

कोर्ट दलील में पेश की गई नजीरों से नहीं हुआ सहमत

राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को जब फैसला सुनाया तो इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा के अधिवक्ता केटीएस तुलसी और ईडी की ओर से एसएसजी राजदीपक रस्तौगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में उपस्थित रहे। कोर्ट ने तुलसीको बताया कि उनकी ओर से पेश की गई नजीरों से कोर्ट सहमत नहीं है। और निर्णय पर पहुंच नहीं पा रहा है। ऐसे में उनकी याचिका को खारिज किया जाता है।

यदि राहत मिल सकती है तो प्रयास कर सकते हैं

याचिका खारिज करने के साथ ही कोर्ट ने कहा कि खंडपीठ या सुप्रीम कोर्ट से यदि राहत मिल सकती है तो वह प्रयास कर सकते हैं। इसके लिए कोर्ट ने उनको फौरी राहत देते हुए 2 सप्ताह तक गिरफ्तारी पर रोक जारी रखी है।

गिरफ्तारी से बचने का उपाय, खंडपीठ में फैसले के खिलाफ जा सकते हैं वाड्रा के अधिवक्ता

कोर्ट की ओर से वाड्रा सहित अन्य की गिरफ्तारी पर 2 सप्ताह तक रोक जारी रखी है। इन 2 सप्ताह में वाड्रा एकलपीठ के इस फैसले के खिलाफ खंडपीठ में अपील कर सकते हैं। वाड्रा के अधिवक्ता प्रयास करेंगे कि वे खंडपीठ में इस मामले को ले जाकर वहां से राहत ले लें। यदि वाड्रा को खंडपीठ से राहत मिलती है तो ठीक, नहीं तो 2 सप्ताह बाद ईडी वाड्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र होगी।

Compiled: up18 News