NCB ने पकड़ी LSD की सबसे बड़ी खेप, 14,961 ब्लोट्स जब्त, 6 लोग गिरफ्तार

National

यह सिंडिकेट एलएसडी ड्रग्स की तस्करी के लिए डार्कनेट, सोशल मीडिया, क्रिप्टोकरेंसी, कुरियर और इंडिया पोस्ट का इस्तेमाल कर रहा था.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एलएसडी ड्रग्स के 14,961 ब्लोट्स जब्त किए हैं. भारत के इतिहास में एलएसडी की यह सबसे बड़ी जब्ती बताई जा रही है. एनसीबी ने 4.65 लाख रुपए भी बरामद किए.

छापेमारी में एनसीबी ने करीब 15 हजार LSD ब्लॉस्टस यानी स्टाम्प बरामद किए. इन्हीं पेपर ब्लॉस्टस में एलएसडी तरल प्रदार्थ के रूप में चिपका होता है. इस सिंडिकेट तक एलएसडी के ये ब्लॉस्टस अमेरिका, नीदरलैंड, पोलैंड जैसे देशों से पोस्ट या कुरियर के जरिये पहुंच रहे थे. इस सिंडिकेट से अब तक कुल 14,961 एलएसडी ब्लोट्स और 2.232 किलोग्राम गांजा और 4.65 लाख रुपये जब्त कर ड्रग मनी वाले बैंक खातों को फ्रीज किया गया है.

सिंडिकेट सोशल मीडिया के जरिए इसके इस्तेमाल करने वालों से संपर्क करते थे. फिर फर्जी पते पर इसकी डिलिवरी की जाती थी. मोबाइल नंबर तक फेक हुआ करते थे. इसका भुगतान सिर्फ क्रिप्टो करेंसी और उनके रूपांतरण के जरिए किया जाता था. बेचने वाले और खरीदने वालों के बीच किसी तरह का कोई कॉन्टेक्ट नहीं होता थी. सभी वर्चुअल फेक आईडी इस्तेमाल करते थे.

Compiled: up18 News