राजस्थान के चुरू जिला अंतर्गत सुजानगढ़ में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत गई, जबकि एक घायल कांस्टेबल ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. एक अन्य पुलिसकर्मी का जोधपुर के अस्पताल में इलाज जारी है.
राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त निदेशक गोविंद पारिक के अनुसार सभी पुलिसकर्मी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में ड्यूटी पर जा रहे थे.
राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बयान जारी कर बताया है कि हादसा चुरू के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ है.
उन्होंने बताया कि झुंझुनूं में ड्यूटी पर जा रहे सात पुलिसकर्मियों की गाड़ी हाईवे पर ट्राले से टकराई. हादसे में नागौर ज़िले के खींवसर थाने के पुलिसकर्मी रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश की मौत हो गई है.
डीजीपी के अनुसार दोनों घायलों को ग्रीन कॉरिडोर से जोधपुर एमडीएम अस्पताल के लिए ले जाया गया, रास्ते में एक कांस्टेबल की मृत्यु हो गई.
Compiled: up18 News