टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड दर्ज करवाएंगे ऋषभ पंत

SPORTS

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से ठीक पहले रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया कप्तान नियुक्त किए गए केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आनन-फानन में ऋषभ पंत को कप्तान बनाया, जबकि हार्दिक पंड्या को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी। इस तरह पंत भी उन खिलाड़ियों में आज शामिल जो जाएंगे, जिन्होंने टीम इंडिया को T20 में लीड किया।

यही नहीं, वह टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवाएंगे। वह फिलहाल 24 वर्ष 246 दिन के हैं और वह आज टीम इंडिया को लीड करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। यंगेस्ट T20 कप्तान का भारतीय रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। उन्होंने 23 वर्ष 197 दिन की उम्र में भारतीय T20 टीम की कप्तानी की थी।

दूसरी ओर 2007 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी को यह जिम्मेदारी 26 वर्ष और 68 दिन की उम्र में मिली थी। विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और अजिंक्य रहाणे को 28 वर्ष की उम्र में टीम इंडिया को लीड करने का मौका मिला।

-एजेंसियां