जवाबी कार्रवाई: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की रूस में एंट्री पर प्रतिबंध

INTERNATIONAL

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। रूसी सरकार ने यूके के प्रतिबंधों के जवाब में यह कार्रवाई की है।

इसलिए उठाया अहम कदम

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘यह कदम लंदन की बेलगाम सूचना और रूस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने, हमारे देश को प्रतिबंधित करने और घरेलू अर्थव्यवस्था का गला घोंटने के उद्देश्य से राजनीतिक अभियान की प्रतिक्रिया के रूप में उठाया गया था।

युद्ध में यूक्रेन के साथ ब्रिटेन?

गौरतलब है कि ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन ने हाल ही में युद्धग्रस्त यूक्रेन का अचानक दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने रूसी हमलों से तबाह कीव का जायजा लिया। जॉनसन जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर घूमते हुए दिखे थे।

-एजेंसियां