अमेरिका ने कहा, भारत एक संप्रभु राष्ट्र, मिलिट्री एक्सरसाइज़ पर फैसला लेना उसका हक

INTERNATIONAL

वॉस्टॉक मिलिट्री एक्सरसाइज़ एक से सात सितंबर के बीच रूस के पूर्वोत्तर हिस्से में हुई थी. इस सैन्य अभ्यास में भारत और चीन समेत कई देशों की सेनाओं ने हिस्सा लिया था.

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पेट्रिक राइडर ने एक प्रेसवार्ता में कहा, “भारत एक संप्रभु राष्ट्र है. उन्हें किसके साथ मिलिट्री एक्सरसाइज़ करनी है, इसका फ़ैसला करने का हक़ है.”

प्रवक्ता ने कहा, “बेशक़ हम उस क्षेत्र में भारत के साथ पार्टनरशिप का सम्मान करते हैं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि वे हमारे अहम पार्टनर हैं. हम उनके साथ बहुत नज़दीकी तरीके से काम करना जारी रखेंगे.”

पत्रकारों ने प्रवक्ता से भारत के रूस और चीन के साथ सैन्य अभ्यास में शामिल होने के बारे में प्रश्न पूछे थे.

पेट्रिक राइडर ने कहा, “भारत ने चीन और रूस के साथ वॉर गेम्स में हिस्सा लिया है. अब कुछ लोगों को ये एक परेशान करने वाली ख़बर लग सकती है, लेकिन हमारे भारत के साथ बहुत ही नज़दीकी डिफ़ेंस पार्टनरशिप है. ज़ाहिर है कि हम भारत के साथ मिल कर काम करना जारी रखेंगे ताकि इन रिश्तों को और मज़बूत किया जा सके.”

-एजेंसी