ड्रग माफ़िया अल चापो के बेटे की गिरफ़्तारी के बाद मेक्सिको में दंगे भड़के

INTERNATIONAL

ओवीडियो गूसमैन लोपेज़ खुद को अपने पिता के ड्रग कार्टल के मुखिया बताते हैं. ओवीडियो को छह महीने की निगरानी के बाद सिनालोआ राज्य के कुलियाकान शहर में गिरफ़्तार किया गया है.

गिरफ़्तारी के बाद गैंग के लोगों ने सड़कें ब्लॉक कर दीं, गाड़ियों में आग लगा दी और स्थानीय एयरपोर्ट पर हमले शुरू कर दिए. उड़ने की तैयारी करते एक पैसेंजर प्लने पर गोलियां चला दीं.

सिनालोआ के तीन हवाई अड्डों पर 100 से ज़्यादा उड़ानें रद्द हो गई हैं. राज्य के गवर्नर ने बताया था कि 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मेक्सिको के रक्षा मंत्री के मुताबिक ओवीडियो गूसमैन लोपेज़ पर सिनालोआ ड्रग कार्टल को चलाने का आरोप है. ये दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग तस्करी करने वाला संगठन है.

ओवीडियो के पिता अल चापो गूसमैन अमेरिका में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. उन्हें साल 2019 में ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दोषी पाया गया था.

Compiled: up18 News