आवारा कुत्तों को मारने की मांग वाली याचिका पर केरल सरकार से जवाब तलब

Regional

जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस एमएम सुंद्रेश ने केरल सरकार को इस मामले पर नोटिस जारी किया है और सात जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.

कन्नूर की जिला पंचायत ने सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका दायर की है. इस महीने वहां एक 11 साल के ऑटिज़्म पीड़ित बच्चे की मौत आवारा कुत्तों के हमले के बाद हो गई थी. याचिका में इस बच्चे की मौत का भी जिक्र किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 जुलाई की तय की है.

याचिका में कहा गया है, “कन्नूर जिले में साल 2019 में आवारा कुत्तों के हमले के 5,794 मामले, 2020 में 3,951 मामले, 2021 में 7,927 मामले, 2022 में 11,776 मामले और 19 जून, 2023 तक 6,276 मामले रिपोर्ट हुए हैं. कन्नूर जिला पंचायत के क्षेत्र में लगभग 28,000 आवारा कुत्ते रहते हैं.”

याचिका में कहा गया है कि तमाम कोशिशों के बावजूद आवारा कुत्तों की समस्या बनी हुई है.

Compiled: up18 News