इटली के तट पर मिले 2 हजार साल पुराने मालवाहक रोमन जहाज के अवशेष

INTERNATIONAL

इसे 160 मीटर की गहराई पर खोजा गया है. पुलिस का कहना है कि मलबे को रिमोट से चलने वाले एक रोबोट की मदद से खोजा गया है.

फ़िलहाल यह नहीं बताया गया है कि क्या जहाज के मलबे को बाहर निकालने का काम किया जाएगा या नहीं. जहाज के मलबे की खोज असामान्य नहीं है. अनुमान है कि भूमध्य सागर के आसपास हज़ारों जहाज़ डूबे हुए हैं.

साल 2018 में करीब ढाई हज़ार साल पुराना एक जहाज़ बुल्गारिया के तट पर पाया गया था. आधिकारिक तौर पर इसे दुनिया का सबसे पुराना ज्ञात जहाज़ का मलबा माना गया है.

Compiled: up18 News